यह दाग धब्बे हमें घर से निकलने मैं भी शर्मिंदगी का सामना करवाते है हमारे में से कोई भी यह नहीं चाहेगा कि उसके शरीर पर दाग धब्बे ,जलते कटने के निशान हों जब यह हमारे चेहरे पर होते है तो यह हमारी सुंदर चेहरे को बदसूरत बना देते है। इसलिए मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए के बारे मैं जानना बहुत जरूरी है।

खास कर जब यह समस्या हमारे चेहरे पर होती है तब हमे लोगों के सामने सरमिंदगी का सामना करना पड़ जाता है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि इन दाग धब्बों फुंसी का मुख्य करण क्या है?और इन समस्याओं से हम कैसे लड़ सकते हैं और कैसे हम मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए 8 आसान घरेलू उपाय अपना कर इन्हें जड़ से खत्म कर सकते हैं ।
मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए आसान घरेलू उपाय
अक्सर हमारे चेहरे पर तीन तरह की मुंहासे पाए जाते हैं सफेद काले और जलने वाले लाल आदि मुंहासे का मुख्य कारण है,हमारा खान पान ,प्रदूषण ,अलग अलग प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदिपिंपल को दूर करने के लिए मैं जो आपको उपाय बता रहा हूं आपको यह सिर्फ तीन बार उपयोग करना है और आपका जो मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए जो सबाल है इसका आपको जबाब मिल जाएगा | चलिए बढ़ते है आंगे
पहला उपाय
एलोवेरा जेल से दाग-धब्बे कैसे हटाए
एलोवेरा जेल
दोस्तों एलोवेरा चेहरे के काले दाग धब्बों को हटाने में बहुत कारगर साबित हो सकता है । क्योंकि इसमें विटामिन ए ,बी, सी और ई विटामिन पाए जाते हैं अगर हम अपने चेहरे पर डेली एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं तो इससे हमारे चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे । और हमारी त्वचा भी मॉइश्चराइज होगी । साथ ही मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए की समस्या का समाधान एलोवेरा हो सकता है।
क्योंकि यह हमारे चेहरे को भरपूर पोषण प्रदान करता है और एलोवेरा हमारी त्वचा को बड़ती उमर मै भी हरा भरा बनाए रखता है।
यह भी पड़ें > 👉 और्युबेदिक साबुन कौनसा है-5 सबसे अच्छे साबुन-2023
चेहरे पर एलोवेरा जेल कैसे लगाएं:मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए
फ्रेंड्स एलोवेरा एलोवेरा का उपयोग करने से पहले या तो आप एलोवेरा जेल को निकाल ले या फिर उसे बीच में से कट कर लें और उसके जेल वाले पार्ट में भी थोड़ा कट करें और उसे डायरेक्टर अपने चेहरे पर मसाज करें ।
इसके बाद कमसे कम 20 मिनट तक इसे अच्छे से खूख जाने तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें । और इसके बाद नार्मल पानी से वाश करलें ।
फ्रेंड्स एलोवेरा का उपयोग करने से चेहरे के दाग धब्बे भी दूर होंगे साथ ही हमारा चेहरा सॉफ्ट एंड साइनी भी बनेगा ।
मुंह पर नींबू लगाने से क्या होता है
नींबू का उपयोग करें
दोस्तों अगर आपके चेहरे पर काले दाग धब्बे या पिम्पल्स गए हैं तो आप नींबू का इस्तेमाल करके इनसे छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है जो कि ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है जिससे हमें हमारे चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा आसानी से मिल सकता है । दोस्तों नींबू मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए की समस्या का समाधान कर सकता है ।
इसके लिए हमें आधा कटा हुआ नींबू लेना है और उसका रस निकाल लेना है और इसमें 1 चम्मच दही और आधी चम्मच से थोड़ी कम शक्कर मिला लेनी है इसके बाद कटे हुए नींबू के आधे बाग पर इस पेस्ट को लगाना है और इसकी मदत से कमसे कम 5 मिनट अच्छे से मसाज करना है और इसके बाद सादा पानी से चेहरे को धो लेना है ।
तीसरा घरेलु उपाय
पिम्पल्स के काले दाग कैसे हटाये
लहसुन और प्याज
दोस्तों अगला जो हम नुस्का तैयार करने वाले है वह हम लहसुन और प्याज की मदत से तैयार करेंगे। इसमें हमें सबसे पहले दो लहसुन की कलियां और आधा कटा हुआ प्याज और एक चम्मच पानी लेना है अब इन दोनों को अच्छे से एक साथ पीस लेना है ।
अब किसी छननी की मदद से इसका रस निकाल कर अलग किसी बर्तन मैं ले लें । अब हमारा घरेलू उपाय उपयोग के लिए तैयार हो चुका है।
अब हमें इसे किसी रूई की मदद से अपने पिंपल्स और दाग धब्बे वाले एरिया पर अच्छे से लगाना है और 15 से 20 मिनट ईसे लगा रहने देना है इसके बाद हमें इसे ताजे पानी से वाश कर लेना है ।
यह भी पड़ें>👉महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साबुन/ Best Soap for women
चौथा घरेलू उपाय
तुलसी के पत्ते चेहरे पर कैसे लगाएं
तुलसी की पत्ती, पानी
दोस्तों इस होम रेमेडीज को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले जो चीज लेनी है वह है तुलसी के पत्ते, हमें दोस्तों यहां पर 8 से 10 तुलसी के पत्तों को लेना है और इन्हें बारीक पीस लेना है।
दोस्तों इसके बाद हमें जो मिलाना है वह है पानी अगर तुलसी के पत्तों का पिसा हुआ पेस्ट आधा चम्मच है तो हमें पांच चम्मच पानी इस पेस्ट मैं मिलाना है और अगर तुलसी का पेस्ट एक चम्मच है तो हमें इस पेस्ट मैं 10 चम्मच पानी मिलना है और इसके बाद हमें पानी और तुलसी के पेस्ट को अच्छे से मिलाना है हमें कम से कम इस पेस्ट को 2 से 3 मिनट तक अच्छे से मिलना है।
इसके बाद हमें इसे ऐसे ही छोड़ देना है अगला जो हमारा स्टेप है वह हम आगे जानने वाले हैं।
एलोवेरा, कपूर
अब हमें यहां पर जो चीज लेनी है वह है एक चम्मच ऐलोवेरा जेल आप एक ताजे एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उससे एक चम्मच ऐलोवेरा जेल निकाल लीजिए।
और इसके बाद हमें जो चीज लेनी है वह है कपूर दोस्तों अब हम कपूर को अच्छे से पीस लेंगे और एक चम्मच से थोड़ा कम कपूर इसमें मिक्स करेंगे।
इसके बाद हम एलोवेरा जेल और कपूर को अच्छे से मिक्स करेंगे ।
अब हमारा पहला जो घरेलू नुक्सा है वह बनकर तैयार हो जाएगा । दोस्तों एलोवेरा, कपूर मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए की समस्या का समाधान कर सकता है।
उपयोग का तरीका
दोस्तों इसे[एलोवेरा, कपूर] उपयोग करने के लिए हमें सबसे पहले एक रुई लेना है यानी की पाला का छोटा टुकड़ा, अब हमें इस रुई की मदद से एलोवेरा जेल और कपूर के पेस्ट को इस रुई की मदद से अपने दाग धब्बे, पिंपल्स वाले स्थान पर अच्छे से लगाना है |
यह भी पड़ें>👉स्किन एलर्जी का देसी इलाज |जाने 5 आसान घरेलू उपाय
इसका उपयोग करने से पहले दोस्तों आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लीजिए ताकि आपका चेहरा जो है वह एक दम साफ हो जाए ।पिंपल्स और दाग धब्बे वाले स्थान के आसपास इसे अच्छे से लगाइए, जिससे कि यह ज्यादा असरदार और कारगर होगा।
इस पेस्ट को लगाने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा कर रखें।
इसके बाद जब यह सूख जाएगा उसके बाद आप ताजे पानी से अपने दाग धब्बे वाले स्थान को अच्छे से धो लीजिए और इसके बाद हमें उसी स्थान पर उपयोग करना है वह है तुलसी का पानी अब आपने जहां-जहां एलोवेरा जेल और कपूर का उपयोग किया था वहां-वहां तुलसी का पानी रुई की मदत से अच्छे से लगा दीजिए
दोस्तों यह उपाय इतना खास है कि इसका उपयोग करने के बाद आपको 60 से 70% रिजल्ट जो है वह दूसरी बार ही मिल जाएंगे ।
फायदे:
- तुलसी के पत्ते त्वचा में तेल ग्रंथियां को संतुलित बनाए रखता है जिससे हमारे चेहरे पर बार-बार कील मुंहासे आने की समस्या खत्म होगी ।
2.तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी पाए जाते हैं, जो हमारे चेहरे के दाग धब्बे और एक्ने को खत्म करने का काम करता है और बार-बार कील मुंहासे की समस्या के आने को रोकता है
1.एलोवेरा हमारे चेहरे से पिंपल हटाने के साथ-साथ, हमारी त्वचा को सुरक्षित रखने का काम भी करता है
2.कपूर हमारी त्वचा पर पिंपल दाग धब्बे, आदि के निशान और किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन है तो यह इसे भी पूरी तरह से खत्म करने का काम करता है।
3.कपूर सूजे हुए पिंपल्स को भी सही करने का काम करता है
इस उपाय का उपयोग आपको दिन में सिर्फ एक बार ही करना है आप चाहे तो इसे डेली भी उपयोग कर सकते हैं
पांचवा घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाए
बेसन ,मुल्तानी मिट्टी ,मसूर दाल का आटा ,नींबू
दोस्तों दूसरा जो हमारा घरेलू उपाय है उसमें हमें सबसे पहले लेना है एक चम्मच बेसन, और हमें जो दूसरी चीज लेनी है वह है एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और तीसरी चीज है दोस्तों आधा चम्मच मशहूर दाल का आटा इसे हलका सा मोटा पीसकर उपयोग मैं लें इन तीनों को एक साथ ऐड करने के बाद हमें इसमें 7 से 8 बूंदें नींबू के रस की इसी में मिला लेनी है।
दोस्तों अगर आपस में नींबू का रस नहीं मिलाना चाहते हैं तो आप इसके स्थान पर दही, बिनेगर या चुटकी भर आंवला पाउडर मैं से किसी एक को जरूर ऐड करें। तभी यह पेस्ट काले दाग धब्बे ठीक करेगा ।
अब इसके बाद हमें इसमें थोड़ा सा पानी को ऐड करना है इन सभी ingrediants को अच्छे से मिलाना है जिससे कि यह गाढ़ा पेस्ट के आकार में बन जाए ।
दोस्तों अब हमारा जो दूसरा घरेलू उपाय है वह बनकर तैयार हो गया है यूज करने के लिए।
अब इसका उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छे से साफ कर लें । अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद 5 से 7 मिनट तक इसे लगा रहने दें अब इसे हल्के पानी के साथ मसाज करें ,और थोड़ी देर मसाज करने के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें ।
छटवां घरेलू उपाय
गुलाब जल से दाग धब्बे कैसे हटाए
नीम गुलाब जल ,कोलगेट ,कपूर
दोस्तों इस उपाय को तैयार करने के लिए हम सबसे पहले लेंगे नीम को ।दोस्तों ध्यान दें कि इस उपाय को अपनाने के लिए हम दो तरीके का उपयोग करेंगे। पहले तरीके का इस्तमाल करने में यह हमारे दाग धब्बे में होने वाली जलन उसके आश पास के निसान को सही करेगा । दूसरी तरीके का इस्तेमाल करने पर यह हमारे पिंपल्स और बैक्टीरिया दोनो को पूरी तरह से रिमूव करेगा ।
जिससे ना तो हमारे चेहरे पर कभी पिंपल्स होंगे और पुराने से पुराने पिंपल्स को भी यह रिमूव करेगा ।
सबसे पहले 10 से 15 साफ सुतरे नीम के पत्तों को लें और इसे बारीक पीस लें, अब इसमें 5 से 6 चम्मच गुलाब जल को मिलाएं, नीम के पेस्ट को और गुलाब जल को चम्मच की मदद से अच्छे से हीलाएं ताकि यह अच्छे से मिक्स हो सके, इसे अच्छे से हिलाने के बाद 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दीजिए ।
अब सबसे पहले हमे कोलगेट को लेना है और एक चम्मच कोलगेट मैं बारीक पिसा हुआ आधा चम्मच से थोड़ा कम पिसा हुआ कपूर मिला लेना है और इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को अपने पिंपल्स वाले भाग मैं लगा लेना है और इसे 10 से 15मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो लें ।

अब हमने जो नीम और गुलाब जल का जो पानी तैयार किया था उसे अब किसी छन्नी की मदत से छान लें ।
अब इस पानी को अपने पूरे चहरे पर लगाएं ,इसे चेहरे पर लगाते समय ध्यान दें की यह हमारी आंखों पर ना जाए बrना यह आंखों मैं जलन का कारण बन सकता है
और इसे चेहरे पर लगाने के बाद रात भर के लिए छोड़ दीजिए।और सुबह अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लीजिए।
इस उपाय को अपनाने के बाद आपको 60से70परसेंट रिजल्ट दो से 3 दिन में देखने को मिल जाएगा, और 10 से 12 दिन में यह आपके चेहरे के दाग धब्बे पूरी तरह से साफ कर देगा।
चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है
सातवां घरेलू उपाय
नींबू, हल्दी, गुलाब जल
दोस्तों इस नुस्खे को तैयार करने के लिए मैं सबसे पहले लेनी है हल्दी, हल्दी हमारी स्किन को रिपेयर करने का काम करती है,
दोस्तों दूसरी चीज जो हमें हल्दी में ऐड करनी है वह है गुलाब जल , गुलाब जल हमारे चेहरे को निखारने के साथ-साथ हमारे चेहरे पर जमी गंदगी को बहुत अच्छी तरह से साफ करता है।
दोस्तों तीसरी चीज जो हमे लेनी है बह नींबू सबसे पहले हमें एक नींबू को लेना है और उसे दो भागों में काट लेना है।
अब हमे नीबूं के कटे हुए एक भाग को लेना है और उसके ऊपर हमे हल्दी और गुलाब जल के पेस्ट को इसके ऊपर लगा लेना है ,अब हमे कमसे कम 5मिनट तक अपने चेहरे पर इससे अच्छे से मसाज करनी है ।
और 5 से 7 मिनट मसाज करने के बाद हमें इसे नॉर्मल पानी से बॉस कर लेना है।
आप इसका 8 से 10 दिनों तक इस्तेमाल करें और इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे से दाग धब्बे पूरी तरह से साफ हो गए हैं और आपका चेहरा जो है वो एकदम गोरा हो गया है।
Conclution :
फ्रेंड्स इस कंटेंट में हमने मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए से जुड़े 7 अलग अलग घरेलु नुस्कों के बारे में जाना ,यह घरेलु उपाय अगर आप कंटेंट में बताए अनुसार उपयोग करते हो तो आपको जरूर लाभ होगा इन उपायों का इस्तमाल करने के दौरान कृपया आप शैम्पू और साबुन का उपयोग न करें | दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें ताकि बो भी मुंह के काले दाग-धब्बे से जुडी समस्या से बाहर निकल सकें |
1 दिन में दाग धब्बे कैसे हटाए?
दोस्तों 1दिन मैं चेहरे से दाग धब्बों को हटाना एक मिथ्या बात है.तुलसी की पत्ती, पानी एलोवेरा कपूर के उपयोग से 10 दिनों मैं आपके दाग पूरी तरह से सही हो जाएंगे।
चेहरे पर काले दाग धब्बे फुंसी होने का कारण क्या है?
फ्रेंड्स चेहरे पर काले दाग धब्बे और पिंपल का मुख्य कारण धूल और पसीना इसके अलावा सस्ते संपू साबुन ,और कुछ सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट इन समस्याओं का कारण बनते है ।
गुलाब जल से दाग धब्बे कैसे हटाए जाते हैं?
गुलाब जलसे फुंसी मिटाने के लिए आप इसमें नीम कोलगेट ,कपूर को मिलाके इसका पेस्ट बना के अपने चेहरे पर इसे 8से 10दिन तक डाली अप्लाई कर सकते है इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे फुंसी पूरी तरह से गायब हो जाएंगी ।
क्या काले धब्बे दूर हो सकते हैं?
जी हां आप काले दाग धब्बे को चेहरे से पूरी तरह से साफ कर सकते है इसके लिए आपको एलोवेरा जेल और थोड़ा पिसा हुआ कपूर लेना है और इन दोनो को मिक्स करके इससे 10 दिन तक अपने चेहरे पर स्क्रब करना है इससे आपके दाग धब्बे दूर होंगे और चेहरे पर चार चांद लग जाएंगे ।
मुंह के काले दाग-धब्बे को हटाने बाली क्रीम कोंनसी है?
फ्रेंड्स मुंह के काले दाग-धब्बे को हटाने के लिए आप नेचुरली तरीके को अपना सकते है यह बेस्ट है हालांकि Kojic Acid Cream जो की काले दाग हटाने मैं बहुत कारगर है इसके अलावा Azelaic Acid Cream ,Dark Spot Cream को भी अपना सकते है ।
चेहरे पर काले धब्बे के लिए सबसे अच्छा क्या है?
फ्रेंड्स इसके लिए आप हल्दी और गुलाब जल के पेस्ट को कटे हुए नींबू के आधे भाग की मदत से अपने चेहरे पर स्क्रब 5से7दिन स्क्रब करें इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे के दाग धब्बे गायब हो गए है ।
मुंह में दाग क्यों होता है?इसका मुख्य कारण क्या है ?
फ्रेंड्स इसका मुख्य कारण हार्मोनल बदलाव के साथ अपने चेहरे की केयर ना करना और धूल प्रदूषण जैसी जगह पर जाना इस समस्या का मुख्य कारण बनता बनता है इसे सही करने के लिए आप हल्दी ,गुलाब जल और निबू का उपयोग कर सकते है ।
3 thoughts on “मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए जाने 8 आसान घरेलू उपाय”