बाल सीधा करने का घरेलू उपाय-5 आसान उपाय

दोस्तों जब हमें शादि या फंक्शन में जाना पड़ता है तो ऐसे में हम अपने घुंघराले बालों को सीधा straight करवाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं और वहां पर एक मोटी रकम बालों को सीधा करने के लिए खर्च करते हैं।

Baal seedha karne ka gharelu upaay (6)

आज मैं आपको इस लेख में कुछ ऐशे बाल सीधा करने का घरेलू उपाय से जुड़े मैजिकल हेयर मास्क या क्रीम बनाने के बारे में बताऊंगा जोकि सिर्फ 15 से 20 मिनट के उपयोग से ही आपके बाल एकदम सीधे और मुलायम चमकदार बना देगा। इसके अलावा हम कुछ ऐसे तेलों के बारे में भी जानेंगे जोकि हमारे घुंघराले बालों को सीधा करेंगे।

बाल सीधा करने का घरेलू उपाय/बाल सीधा करने का क्रीम

जब हमारे बाल घुंघराले होते हैं तो यह बेजान और रूखे किस्म के दिखते हैं जो कि देखने में बहुत खराब लगते हैं जब हमें शादि या फंक्शन में या फिर दोस्त के साथ पार्टी में जाना होता है तो घुंगराले बाल हमारे लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। आज हम इस लेख में बाल सीधा करने का घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे जिनसे की आपके बाल सीधे होंगे और मुलायम और चमकदार भी बनेंगे।

सामग्री

1/2 कटोरी चांवल का आटा

1ग्लास दूध

1 चम्मच जैतून का तेल

हेयर मास्क या क्रीम बनाने की विधि

दोस्तों सबसे पहले हमें चावल काटा लेना है चावल के आटे में स्टार्ट पाया जाता है जो बालों को टाइट और सीधा बनाता है चावल के आटे से बाल लंबे समय तक सीधे बने रहते हैं अब आपको 2:00 से 2:30 चम्मच चावल का आटा लेना है और इसमें एक गिलास दूध मिला लेना है।

अब आपको इस पेस्ट को धीमी आंच में गर्म करना है और साथ में चम्मच की मदद से हिलाते रहना है जब तक यह एक क्रीम या पेस्ट के रूप में ना बन जाए तब तक इसे गर्म करते रहना है ध्यान दें कि यह ज्यादा गाढ़ा और पतला ना हो।

एक क्रीम के जैसा बनने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए अब इस क्रीम को 2 से ढाई चम्मच लें और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। और इसे अच्छे से क्रीम में मिक्स कर लें

बालों में उपयोग का तरीका

इसके उपयोग से पहले आप जांच कर लें कि आपके बाल में तेल तो नहीं हैं अगर आपके बालों में तेल होगा तो यह अच्छे से काम नहीं करेगा। Baal seedha karne ka gharelu upaay

अब इसके लगाने से पहले आप अपने बालों को पार्टिसिपेट कर ले बालों को अलग अलग करने से बालों में इस क्रीम को लगाने में आसानी होगी अब आप इसे किसी ब्रश की मदद से पूरे बालों में अच्छे से लगा लें।

यह भी पड़ें 👉जानें बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू मै क्या खास होता है2023

पूरे बालों में क्रीम लगाने के बाद इसे 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दीजिए और 20 से 25 मिनट के बाद इसे नार्मल पानी से धो लीजिए आप पाएंगे कि आपके बाल एकदम सीधे हो चुके हैं साथ में मुलायम और चमकदार भी हो गए हैं।

दूसरा उपाय

इस उपाय में आपको एलोवेरा जेल नींबू और जैतून या फिर कोई भी नेचुरल तेल जैसे नारियल का तेल और सरसों का तेल मिक्स करना है।

सामग्री

2चम्मच एलोवेरा जेल

1से1.50 चम्मच ऑलिव ऑयल

आधा कटा हुआ नींबू का रस

बनाने की विधि

सबसे पहले आपको 2चम्मच एलोवेरा जेल लेना है और इसमें 1से1.50 चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर सरसों के तेल को मिला लेना है साथ में आधे कटे हुए नींबू के रस को भी मिला लेना है अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स करना है अब हमारा दूसरा पेस्ट या हेयर मास्क बालों को सीधा करने का घरेलू नुक्सा बनकर तैयार हो चुका है।

उपयोग का तरीका

आपको नहाने से आधा घंटे पहले इसे पूरे बालों में अच्छे से इस्तेमाल करना है जैसे मैंने ऊपर आपको क्रीम को बालों में लगाने का जो तरीका बताया था आपको लगभग उसी तरह इस पेस्ट को भी बालों में लगा लेना है और 20 से 25 मिनट बाद नॉर्मल पानी से बॉस कर लेना है,इसके बाद आप पाएंगे की आपके बाल एक दम सीधे और चमकदार बन चुके है।

तीसरा उपाय

जो हम तीसरा उपाय तैयार करेंगे उसमें हम चावल लेंगे मुल्तानी मिट्टी और कोकोनट ऑयल इन तीनों सामग्रियों की मदद से हम बालों को सीधा करने का तीसरा उपाय या नुकसा तैयार करेंगे।

सामग्री

1/4एकचौथाई कटोरी चांवल

1/3 एक तिहाई मुल्तानी मिट्टी

आधी चम्मच ग्लिसरीन

2चम्मच कोकोनट ऑयल

हेयर मास्क बनाने की विधि

सबसे पहले आपको चावल लेना है और आपको चांवल 8 से10 घंटे पहले आधी कटोरी पानी में डाल देना है अब आपको 8 से 10 घंटे बाद इस चांवल और पानी को एक मिक्सी की मदद से अच्छे से पीस लेना है अब आपको चावल का पेस्ट और पानी अलग अलग कर लेना है।

इतना करने के बाद आपको चावल के पानी को एक कड़ाही में लेना है और इसे हल्की आंच पर उबालना है जब तक यह हल्का गाढ़ा ना हो जाए तब तक इसे हल्की आंच पर उबालते रहना है। और हलका गाढ़ा होने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ देना है।

बचे हुए चावल के पेस्ट को भी अच्छे से पीस लेना है

अब इस चावल के उबले हुए पानी को और पिशे हुए चावल के पेस्ट को आधी कटोरी मुल्तानी मिट्टी मैं मिला लेना है इसके अलावा इसमें हमे 2 चम्मच कोकोनट ऑयल और आदि चम्मच ग्लिसरीन को भी इसमें मिलाना है।

अब हमारा बालों को सीधा करने के लिए तीसरा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

इसका उपयोग बालों मै आपको उपयोग विधि एक के अनुसार उपयोग करना है।

बाल सीधा करने का तेल-बालों को सीधा कैसे करें तेल

दोस्तों अगर आप अपने स्ट्रैट (घुंगराले)वालों को सीधा करने के लिए किसी तेल की तलाश में हैं तो यहां मैं आपको कुछ तेल की जानकारी दे रहा हूं जिनसे कि आप अपने स्ट्रेट बालों को सीधा बना सकते हैं साथ ही साथ इस तेल के प्रयोग से आपके बाल सीधे मुलायम और चमकदार दिखाई देंगे।

जॉजोबा तेल:

बाल सीधा करने का घरेलू उपाय-5 आसान उपाय
balon Ko sidha karne ka tel jojoba oil

जोजोबा तेल हमारे बालों को तैलीय बनाता है जिससे बाल सीधे हो जाते हैं। इससे नहाने से आधा से एक घंटा पहले अपने बालों में 5 से 7 मिनट मसाज करें और नहाते टाइम अपने बालों को नॉर्मल शैंपू से धो ले।

नारियल तेल:

नारियल तेल भी हमारे बालों को कोमल बनाता है जिससे बाल सीधे आसानी से हो जाती हैं इसका प्रयोग आपको 30 से 40 मिनट नहाने से पहले अपने बालों की नारियल के तेल से अच्छे से मसाज करना है और नहाते टाइम इसे नॉर्मल शैंपू से बॉस कर लेना है।

आलू का तेल:

आलू के तेल में प्राकृतिक सीझिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बालों को सीधा बनाने में मदद कर सकती हैं आप इसका प्रयोग नहाने से एक से डेढ़ घंटे पहले करें और इसके बाद बालों को नार्मल पानी से बॉस कर लें।

अरंडी का तेल :

 

balon ko seedha kaise karen (5)इस तेल में विटामिन ई और बी-कॉम्प्लेक्स होता है, जो बालों को स्वस्थ रखने और सीधा बनाने में मदद करता है,इसे आप नहाने से पहले बालों में लगाएं और एक घंटे तक रखें, फिर धो लें।

यह भी जानें 👉आदिवासी हेयर ऑयल के फायदे–पूरी जानकारी 2023

ध्यान दें कि ध्यान दें कि इन तेलों का आप प्रतिदिन इस्तेमाल ना करें डेली इस्तेमाल से बाल तैलीय हो सकते हैं जिनसे रूसी और डैंडर्फ जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

लड़के बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय

पहला तरीका

प्राकृतिक और घरेलू तरीका

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी

दूध,एलोवेरा जेल

विटामिन की टेबलेट

हेयर मास्क बनाने विधि

2 से 2:30 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मैं आपको आठ से 10 चम्मच दूध लेना है साथ ही इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो टेबलेट विटामिन ए की लेनी है और इन चारों को अच्छे से एक पेस्ट के रूप में मिला लेना है।

हेयर मास्क उपयोग की विधि

अब इस पेस्ट को आपको अपने बालों में अच्छे से लगा लेना है और आप जैसे अपने बालों को करना चाहे उसी आकार मै एक कंगी की मदद से बालों को अच्छे से आकार दे देना है। और और एक से डेढ़ घंटे बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से बॉस कर लेना है।

इसे नहाने से पहले उपयोग करने का टाइम सबसे बेस्ट है।

दूसरा तरीका

अपने बालों को सीधा करने के लिए हल्के गीले बालों में आप जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे जैसा चाहे वैसा आकार दे सकते हैं हेयर जेल के उपयोग से आप अपने बालों को आसानी से सीधा कर सकते हैं।

तीसरा तरीका

बालों को सीधा करने के लिए आपको इसे अच्छे से धो लेना है और इसे एक तोलिए की मदद से पोंछ लेना है अब आप इस बालों में हेयर ड्रायर और कंगी की मदद से अपने बालों को जैसा चाहे आकार दे सकते हैं।

Conclustion- निष्कर्ष

इस लेख में हमने बाल सीधा करने का घरेलू उपाय  से जुड़े अलग-अलग नुक्से के बारे में जाना जिनसे की आप अपने बालों को बड़ी आसानी से नेचुरल तरीके से सीधा कर सकते हैं। ऊपर बताए गए घरेलू उपाय जो कि प्राकृतिक हैं जिनके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

घुंघराले बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा कैसे करें?

घुंघराले बाल को सीधा करने के लिए आपको दो से तीन चम्मच चावल के आटे में एक गिलास दूध का घोल लेना है और इसे उबालकर इसकी क्रीम बनाकर इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाना है, इसे अपने बालों पर अप्लाई करने से आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हो जाएंगे।

बालो को परमानेंट सीधा कैसे करे?

बालों को परमानेंट या हमेशा के लिए सीधा करना संभव नहीं है बाल घुंघराले होना यह एक प्राकृतिक गुड है।जो बालों के कणों की संरचना और उनमें मौजूद प्रोटीन और आर्गनिक सामग्री के कारण होती है आप कुछ समय के लिए जैतून ऑयल को हलका गरम करके बालों को सीधा कर सकते है।

बाल सीधा करने वाला कौन सा तेल है?

बालों को सीधा करने के लिए आप जोजोबा तेल नारियल का तेल जैतून का तेल इसके अलावा आलू का तेल तेल,अरंडी का तेल आदि के प्रयोग से आप अपने बालों को सीधा और मुलायम बना सकते हैं।

घुंघराले बाल को सिल्की कैसे बनाएं?

आप घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक से डेढ़ चम्मच जैतून के तेल के अलावा इसमें आधा कटा हुआ नींबू के रस का घोल बनाकर इसे अपने बालों पर इस्तेमाल करने से आप घुंगराले बाल सीधे कर सकते है ।

बालों को सीधा करने बाला क्रीम कोनसा है?

जी हां आप अपने बालों को सीधा करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आप घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकते हैं इसे बनाने के लिए आपको दो चम्मच चावल के आटे में एक गिलास दूध को मिक्स करके ,एक क्रीम के पेस्ट के रूप मै बनाने तक इसे उबालना है जिसमें आपको कुछ बूंदें नारियल के तेल की मिलानी है इस पेस्ट से आप अपने बालों को सीधा कर सकते है।

1 thought on “बाल सीधा करने का घरेलू उपाय-5 आसान उपाय”

Leave a Comment