बालों मैं सरसों तेल के फायदे:जाने उपयोग का तरीका

आपको भी लंबे घने बाल बहुत पसंद है? क्या आप भी अपने बालों को बहुत लंबा करना चाहते हो और बहुत जल्दी लंबा करना चाहते हो? क्या आपको भी लगता है कि बाल हमारे ब्यूटी का 75% हिस्सा है? बाल हमारी सुंदरता को increas करने में बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है। क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की बालों मैं सरसों तेल के फायदे कोनसे है तो बने रहिए हमारे साथ आगे जानेंगे

Sarson ke tel ke fayde

इस लेख मैं हम सरसों के तेल के सात फायदे जो हमारे बालों के लिए होंगे।

Table of Contents

बालों मैं सरसों के तेल के फायदे : Sarson ke tel ke fayde 

आगे बड़ने से पहले मैं आपको बताना चाहती हूँ कि सरसों के तेल का इस्तेमाल हम पुराने जमाने में आयुर्वेद में भी औषधि के रूप में करते आए हैं।

बहुत सारी, दवाओं में सरसो का इस्तेमाल होता है,बहुत सारे रोगों में सरसों के तेल का इस्तेमाल होता है,साथ ही साथ खाना बनाने में भी बहुत उपयोगी है ।

बालों मैं सरसों के तेल के फायदे  मैं से एक फायदा ये है की इससे  स्वादिष्ट खाना बनता है और कहा जाता है कि सरसों का तेल काफी हल्का होता है जिससे पाचन में यानी डाइजेशन में काफी easy होता है

अगर सरसों के तेल का पका हुआ खाना हम खाते हैं तो डाइजेस्ट होने में काफी आसानी होती है। उसी तरह से सरसों का तेल जो है हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद है।

आज मैं ऐसेही सात फायदे बताने वाली हूँ जो आप भी सरसों के तेल से ले सकते हैं।

यह भी पड़ें👉 छोटे बालों को लंबा कैसे करें:5 घरेलू उपाय

सरसों का तेल बालों को झड़ने से रोकता है Mustard oil for hair fall

बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं  पहला फायदा जो है दोस्तों यह बालों को झड़ने से रोकता है,बालों को कैल्शियम की आवश्यकता होती है,तो सरसों के तेल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, वीटा और ओमेगा3 पाया जाता है जो हमारे बालों को झड़ने से रोकता है।

sarson ke tel ke fayde

सरसों का तेल बालों में कैसे लगाएं

आप सरसों के तेल को थोड़ा गर्म कर लीजिए और उंगलियों की सहायता से अपने बालों में मसाज कीजिए और हफ्ते में 3 दिन कीजिए, ये मसाज थोड़े ही दिनों में आपको लगने लगेगा की आपके बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो गया है।

बाल अगर बहुत ज्यादा ही झड़ रहे हैं,देखिये, थोड़े बाल सबके झड़ते हैं और जब बाल पुराने हो जाते हैं,  तो वो टूट जाते है और नए बाल उनकी जगह पे आ जाते हैं।

ये एक प्रक्रिया है जो चलती रहती है, लेकिन कभी कभी कुछ लोगों के बाल बहुत ही ज्यादा झड़ते हैं।

सरसों के तेल से हेयर मास्क कैसे बनाएं

ऐसे में आप बालों मै सरसों तेल के फायदे का अधिक लाभ लेने के लिए सरसों के तेल का एक मास्क भी बना सकते हैं जिसको हम हेयर मास्क बोलेंगे, इसमें आपको सरसों के तेल को थोड़ा गर्म कर लेना है और थोड़ा सा काली मिर्ची पाउडर डालना है।

उसमें यानी अगर पांच चम्मच आपने सरसों का तेल डाला है तो आधा चम्मच आपको काली मिर्ची पाउडर डालना है और उसको थोड़ा गुनगुना कर लेना है।

उसके बाद स्कैल्प पर आपको इसकी मसाज करनी है, बहुत ज्यादा अगर हेयर फॉल हो रहा है और बहुत ज्यादा अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, काफी हद तक कम हो जाएंगे

2. सरसों का तेल बालों को लंबा करता है/सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाए

दोस्तों दूसरा जो फायदा है यह बालों की लंबाई बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होता है बहुत सारे हेयर पैक हम जो बनाते है उसमें सरसों के तेल का इस्तेमाल होता है,इसके अलावा बालों मै सरसों तेल के फायदे  मैं से इसका एक फायदा यह है की ये बालों की लंबाई बढ़ाने में काफी मददगार होता है । 

क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है, कैल्शियम पाया जाता है, मैग्नीशियम पाया जाता है और ओमेगा थ्री होता है जो बालों को लंबा होने में मदद करता है।

यह भी पड़ें 👉 कम उम्र में बाल झड़ने के कारण और उन्हें सही करने के निदान

एलोवेरा जेल+हनी + सरसों का तेल  का उपयोग बालों मैं 

बालों को लंबा अगर करना चाहते हैं तो सरसों के तेल में आप थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल और थोड़ा सा हनी मिक्स कीजिए,

तीनों की मात्रा आपको ईक्वल रखनी है, एक ही मात्रा में तीनों चीज़े डालनी है और बालों में स्काल्प से लेके नीचे तक यानी  बालों के अंत तक आपको इस मास्क को लगाना है और बाद में आप जुड़ा बना सकते हैं। इसका या बाल किसी भी तरीके से बांध लीजिए। 

40 मिनट के बाद आप बाल धो दीजिए, गुनगुने पानी से दोबारा से सरसों के तेल से मसाज कर लीजिए। आपको काफी फर्क महसूस होगा, आपको लगेगा थोड़े ही महीनों में आपके बालों की लंबाई बढ़ना शुरू हो गई।

3: बालों को सफेद होने से रोकता है:Mustard oil for hair growth in hindi

तीसरा जो बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं है वो बहुत ही फायदेमंद है हमारे लिए कि समय से पहले अगर हमारे बाल सफेद हो रहे हैं, देखिए एक उम्र के बाद सब के बाल सफेद होने होते हैं ।

लेकिन कभी कभी क्या होता है कि बालों को अच्छे से पोषण नहीं मिल पाता है तो हमारे बाल समय से पहले ग्रे होने लगते हैं, ऐसे में भी आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरसों के तेल से सफेद बालों को काला करने का तरीका

आपको लोहे की कड़ाही लेनी है, उसमें सरसों का तेल डालना है, थोड़ा सा त्रिफला चूर्ण डालना है,अच्छे से गर्म कर लीजिए,सारे मिश्रण को एक शीशी में भर लीजिए ab थोड़े दिन के बाद आप देखेंगे जैसे दो या 3 दिन आपने वो मिश्रण ऐसे ही डिब्बे में डाल के रख दिया है,

आप देखेंगे की वो त्रिफला चूर्ण जो हमने मिक्स किया है वह नीचे बैठ गया है,ऊपर सरसों का तेल है तो आपको वो मिश्रण को हिलाना है अच्छे से और वैसे उसका पूरा इस्तेमाल करना है थोड़े ही दिनों में आप देखेंगे की आपके बाल जो एकदम सफेद हो गए थे, थोड़े ग्रेश होना शुरू हो गए हैं और बालों को सफेद नहीं होने देगा।

मतलब जीतने हो गए हैं, अब वो तो हो गए हैं। उनका कलर हम चेंज कर सकते हैं। थोड़ा बहुत लेकिन और बालों को इतनी जल्दी सफेद नहीं होने देगा क्योंकि इसमें पोषण भरपूर होता है सरसों के तेल में जो आपके लिए काफी फायदेमंद भी होगा, 

4.सरसों का तेल बालों मैं डैंडर्फ होने से रोकता है 

चौथा जो इसका फायदा है, ये हमको डेंड्रफ की जो समस्या है यानी रूसी की जो समस्या होती है उससे काफी हद तक छुटकारा दिला सकता है।

दोस्तों रूसी यानी डैंड्रफ छोटे छोटे बच्चों को भी होती है, आज कल तो अगर आपको रूसी या डैंड्रफ है तो 👇👇

Dandurf वाले बालों मैं सरसों का तेल कैसे उपयोग करें :How to use mustard oil for hair dandruff 

आपको सरसों के तेल को थोड़ा गर्म करना है और उसमें कपूर मिक्स करना है, आप 7 दिन तक का मिश्रण बना के रख सकते हैं। उससे ज्यादा का मत बनाइए क्योंकि कपूर की जो खुशबू होती है वो चली जाती है।

यह भी पड़ें 👉बीयर शैंपू के फायदे उपयोग नुकसान:पूरी जानकारी

7 दिन के बाद वो असर नहीं करेगा। ऐसे में सरसों का तेल और कपूर दोनों मिलके आपके बालों को मोशचर देंगे जिससे वो ड्राइनेस जो आ जाता है।

अधिकतर जो रूसी होती है वो बहुत ड्राई होने की वजह से होती है।

आपकी बॉडी मतलब आपकी खोपड़ी अंदर से ऑइल प्रड्यूस नहीं कर पा रही है तो वो डेंड्रफ बनता चला जाता है तो आपको काफी फायदा होगा इससे ।

5.दो मुंह बालों को होने से कैसे रोकें और हटाएं

फ्रेंड्स पांचवा बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं  है ये हमें दोमुहे वालों से छुटकारा दिला सकता है। जी हाँ दोस्तों, दोमुंहे बाल क्या होते हैं? अगर हम बाल कों अंत तक देखते हैं तो हम महसूस करेंगे कि वहाँ बालों के दोमुंहे हो जाते है।

 

मतलब एक ही बाल चल रहा है और वहाँ आगे आकर उसके दो मुँह हो गए हैं और उनका कलर भी थोड़ा लाइट होता है तो वह बड़े रफ दिखते हैं वहाँ से तो ऐसे मैं भी आपको सरसों के तेल का इस्तेमाल करना है।

आप मसाज कीजिए अपने यहाँ बालों में और जिस पार्ट में आपके दोमुंहे बाल ज्यादा है, वो बाल साथ से पकड़ लीजिये और वहाँ सरसों के तेल का ज्यादा इस्तेमाल कीजिए क्योंकि वहाँ तक आपके बालों को नमी नहीं मिल रही है।

मतलब ऑइल नहीं मिल रहा है तो आपको आर्टिफिशियल ऑइल देना है। आपके बालों को ,यानी बाहरी तेल की जरूरत है आपके बालों को ।

दो मुंह बालों से निजात कैसे पाएं : Mustard Oil  For Split Hair Provelome 

दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए आपको सरसों के तेल में थोड़ा एलोबेरा मिक्स करना है और आप चाहे तो थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकते हैं, उसमें आपको काफी फायदा होगा लगातार इस्तेमाल करने से, आपके वो दो मुंह जो बाल है वो झड़ जाएंगे और आप महसूस करेंगे कि काफी प्लेन हो गए है, मतलब एकदम स्ट्रैट हो गए हैं नीचे से वो बाल ।

6.सरसों का तेल सिर मैं ऐंटिसेप्टिक का काम करता है mustard oil is  antiseptic oil

बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं जो छटा फायदा है वो हमारी खोपड़ी यानी स्कैल्प के लिए है। ये बालों के अंदर जो हमारी त्वचा होती है उसके लिए है। सरसों के तेल में एक तो रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है।

सरसों का तेल ऐंटिबैक्टीरियल माना जाता है। अगर कहीं कट लग जाता है तो पुराने जमाने से ही हम सरसों के तेल का इस्तेमाल करते आए हैं। जैसे आज कल हम किसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ऐंटिसेप्टिक तो वो एक तरह से ये हमारे लिए ऐंटिसेप्टिक भी है।

कई बार कुछ लोगों को सिर में सोराइसिस हो जाता है। यानी सफेद कलर के छतके बन जाते हैं, घाव हो जाते हैं। कभी कभी उसमें से खून बहने लगता है, खुजली की समस्या हो जाती है ।

तो आपको सरसों के तेल का इस्तेमाल करना है। उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स कीजिए। जितना सरसों का तेल है उतना ही नारियल का तेल मिलाएं।

अब आप उसको गर्म कीजिए यानी थोड़ा गुनगुना जब हो जाएगा गुनगुने फार्म में आपको जहाँ भी ये समस्या है वहाँ मसाज करना है। सारे बालों में भी आप मसाज करेंगे यानी पूरे बालों में ऊपर से नीचे तब भी ये फायदेमंद है आप के लिए ।

लेकिन उन पर्टिकुलर एरियाज़ पे काफी फायदेमंद है आप के लिए लेकिन थोड़ा गुनगुना लगाना है। बालों मै सरसों तेल के फायदे का अधिक लाभ लेने के लिए आप ऐसे हलका गुन गुना ही लगाएं , इसको ठंडा नहीं लगाऐं इससे आपको काफी फायदा होगा।

7.गंजे सिर पर बाल उगाने का तेल : Mustard Oil For Hair lose 

बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं दोस्तों सातवाँ जो इसका फायदा है। गंजापन हो जाता है लोगों को ,गंजापन समय के हिसाब से भी होता है।और गंजेपन का कारण  हेरिडिटरी भी होता है और कुछ बिमारी भी होती है। सोराइसिस में भी होता है ।

एक्जिमा अगर  हो गया है तो उससे भी बाल झड़ जाते हैं, कभी कभी पर्टिकुलर जगह से तो ऐसे में भी ये काफी कारगर है। गंजापन अगर आपको है तो काफी हद तक मतलब 100% आपके बाल तो वापिस नहीं आएँगे,

एक तो ये बालों को झड़ने से रोक देगा और थोड़े बाल रिग्रो करेगा। इसमें एक कोशिकाओं को जिंदा करने की एक ताकत होती है। ऐंटिबैक्टिरियल है ये ।

और इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी होती है, इसमें प्रोटीन होता है, इसमें कैल्शियम होता है, वाइटमिन होता है, ओमेगा थ्री होता है, जो काफी मददगार होता है।

गंजे सिर मैं सरसों के तेल का उपयोग कैसे करें । How to use mustard oil for hair loss

गंजेपन की अगर आपको समस्या है तो आपको सरसों के तेल में थोड़ा सा प्याज का रस मिक्स करना है और थोड़ा घर की पीसी हल्दी घर की पिसी हल्दी का मतलब ये है की आपको गुठलियां लेनी है यानी वो डंठल लेने है और उसको पीसना है।

बाजार से जो आप हल्दी लेंगे, कई बार उसमें केमिकल और कलर मिक्स होता है वो उतना असर नहीं करेगी।

लेकिन ये जो पेस्ट है इसका इस्तेमाल आपको कम से कम 1 साल तक करना है। प्रभावित एरिया जो भी है आपके आप वहाँ इस्तेमाल करें। आपको काफी फायदा होगा इन सब चीजो से।

Conclusion:

दोस्तों हमने इस लेख मैं  बालों मै सरसों तेल के फायदे मैं 7 महत्वपूर्ण फायदों के बारे मैं जाना।और हम इन फायदों को कैसे अपने जीवन में अप्लाई कर सकते है ये भी हमने बहुत आसान भाषा मैं जाना ।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख बहुत पसंद आशा होगा , आप इसे अपने फ्रैंड्स सर्कल मैं रिलेशन मैं शेयर कीजिए ताकि और भी लोग बालों मै सरसों तेल के फायदे का लाभ ले सके ।

क्या योनि में सरसों का तेल लगाना चाहिए?

नहीं, योनि में सरसों का तेल लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है,। आप नेचुरली उसको साफ रख सकते है या एक अच्छी क्वालिटी का क्रीम उपयोग कर सकते है

क्या सरसो का तेल सेहत के लिए अच्छा है?

जी हाँ, सरसों का तेल सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, सरसों के तेल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं ।

सरसों का तेल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

सरसों का तेल चेहरे पर लगाने से त्वचा को निखार मिलता है और उसे मोइस्चर बनाये रखने में मदद मिलती है।

शुद्ध सरसों का तेल कौन सा है?

आप सुध सरसों लेके उससे ऑयल निकाल सकते है ,और सुध सरसों के तेल की परख उसकी smell से कर सकते है उसमे एक चटपटी तीखी महक होती है।

क्या हम रोजाना बालों पर सरसों का तेल लगा सकते हैं?

नही आपको कोई ऑयल प्रतिदिन बालों मैं उपयोग नहीं करना चाहिए इससे आपके बाल ऑयली और चिपचिपे हो सकते है । हफ्ते मैं हमे 2 से 3 बार ही बालों मैं ऑयल उपयोग करना चाहिए।

सरसों का तेल शरीर पर कब लगाना चाहिए?

रात को सोने से पहले अगर आप सरसों का तेल अपनी नाभि मैं लगाते है तो फटे हॉट सही हो जाते है और होंठ का काला रंग सही होता है हमे नहाने के बाद तेल लगाना चाहिए।

2 thoughts on “बालों मैं सरसों तेल के फायदे:जाने उपयोग का तरीका”

Leave a Comment